Menu

Saturday, 23 April 2022

विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस: 2022

 23 अप्रैल को प्रतिवर्ष विश्व पुस्तक दिवस एवं कॉपीराइट दिवस के रूप में मनाया जाता है। विद्यालय पुस्तकालय के द्वारा इस अवसर पर बुक कवर डिजाइन प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं ऑनलाइन क्विज का आयोजन किया जा रहा है।  विश्व पुस्तक दिवस एवं कॉपीराइट दिवस से संबंधित एक डॉक्यूमेंट शेयर की गई है। इसे पढ़ें और फिर क्विज में भाग लें। बुक कवर डिजाइन बनाने के बाद एवं निबंध लिखने के बाद फोटो खींचकर इस लिंक https://forms.gle/DVE7vr8LjPz2eT2C6 पर अपलोड करना है। अपलोड करने से पहले सुनिश्चित करें की आपका नाम व वर्ग लिखा है। क्विज का लिंक https://forms.gle/fMG7pCSCRpSMqPS29


No comments:

Post a Comment

Write your valuable comments here.